Basti News: परियोजनाओं का निरीक्षण कर विभागीय नोडल अधिकारी निरीक्षण कर दें रिपोर्ट-कमिश्नर

Basti News: परियोजनाओं का निरीक्षण कर विभागीय नोडल अधिकारी निरीक्षण कर दें रिपोर्ट-कमिश्नर

उप्र बस्ती जिले में आयुक्त सभागार में सोमवार को मंडलीय अ​धिकारियो के साथ कमिश्नर ने समीक्षा बैठक किया। बैठक में 50 लाख रुपये व उससे अधिक के निर्माण कार्यो की समीक्षा किया। निर्दे​शित किया पूर्व प्रशासकीय विभाग के मण्डलीय अधिकारी अपने से संबंधित निर्माणाधीन प्रोजेक्ट कार्यो का स्वयं निरीक्षण करें। जिससे कार्यदायी संस्था को उनकी आख्या व निर्देश के आधार पर कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

आयुक्त ने सीएण्डडीएस बस्ती के स्वीकृत 18 कार्यो के सापेक्ष मात्र तीन कार्यों को पूर्ण किए जाने पर तथा सेतु निगम के 13 कार्यों के सापेक्ष चार कार्य पूर्ण किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारी को निर्देश दिया कि नये वर्ष में 15 दिवस में कार्यों को पूर्ण करें। आयुक्त ने नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं की जांच आख्या समय से प्रस्तुत करें।
बैठक का संचालन उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, सीडीओ जयदेव सीएस, संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनीता राय आदि उपस्थित रहे।

Back to top button