Basti News: अवैध शराब की शिकायत पर मारपीट एक की मौत ,मां-बेटी समेत तीन पर केस दर्ज दो गिरफ्तार
Basti News: अवैध शराब की शिकायत पर मारपीट एक की मौत ,मां-बेटी समेत तीन पर केस दर्ज दो गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के जटवलिया गांव में अवैश शराब की शिकायत करने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत की घटना सामने आई है। घरवालों का आरोप है कि शिकायत के बाद गांव में आबकारी व पुलिस की टीम ने छापेमारी किया था। इस बात से नाराज होकर गांव की ही रहने वाली आरोपी मां-बेटी ने केशवराम के साथ मारपीट की। मारपीट में चोट आने के कारण इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मां-बेटी समेत तीन के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाल अपचारी बेटी को भी हिरासत में लिया गया है।
सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि मृतक पहले से ही किडनी का मरीज था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट से नहीं बल्कि बीमारी के चलते मौत होने की बात सामने आई है। साक्ष्य के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम करीब छह बजे जटवलिया निवासी केशवराम (28) का गांव की ही रहने वाली मां-बेटी से विवाद हुआ था। केशवराम ने आबकारी विभाग व पुलिस को सूचना दी थी कि गांव में कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। इस सूचना पर रविवार को आबकारी विभाग व परसरामपुर पुलिस की संयुक्त टीम गांव में शिकायत की जांच करने पहुंची थी। दबिश देने के बाद टीम वापस लौट गई। आरोप है कि रविवार शाम को करीब छह बजे इसी बात को लेकर आरोपी मां-बेटी और शिकायतकर्ता केशवराम के बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। घायल केशवराम को सीएचसी परसरामपुर ले जाया गया। यहां से चिकित्सक ने श्रीराम अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया। यहां पहुंचते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एसएचओ दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि मृतक केशवराम के भाई आशाराम की तहरीर पर परसरामपुर पुलिस ने पूनम, उसकी नाबालिग बेटी और एक अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। आरोपित पूनम गिरफ्तार करने के साथ ही बाल अपचारी को हिरासत में पुलिस ने ले लिया है। अज्ञात व्यक्ति को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।