UP NEWS: महराजगंज जिले में मकान पर बुलडोजर चलाने के मामले में पूर्व डीएम समेत 27 पर केस दर्ज

UP NEWS: महराजगंज जिले में मकान पर बुलडोजर चलाने के मामले में पूर्व डीएम समेत 27 पर केस दर्ज

उप्र महराजगंज जिले में हाईवे चौड़ीकरण के लिए बिना प्रक्रिया का पालन किए मकान पर बुलडोजर चलाने के मामले में तत्कालीन डीएम, एडीएम और एएसपी सहित 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। मामले में 26 नामजद आरोपी हैं। याचिकाकर्ता मनोज टिबड़ेवाल आकाश द्वारा 5 मार्च 2020 को सुप्रीम कोर्ट में दिए पत्र को ही तहरीर मानकर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को याचिकाकर्ता को 25 लाख रुपये अंतरिम मुआवजा देने का भी निर्देश दिया था।

बीते छह नवंबर को तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा था कि प्रक्रिया का पालन किए बगैर किसी के घर में घुसना, तोड़ना अराजकता है। पीठ ने यूपी सरकार को नगर पालिका परिषद महराजगंज के हमीद नगर में 2019 में सड़क चौड़ी करने के लिए घरों को तोड़े जाने के मसले पर पीड़ित मनोज टिबड़ेवाल की ओर से भेजे पत्र पर संज्ञान लेकर शुरू किए गए मामले में आदेश दिया था।

इन प्रमुख अधिकारियों पर दर्ज हुआ केस
तत्कालीन डीएम अमरनाथ उपाध्याय वर्तमान में विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण के पद पर तैनात हैं। वहीं तत्कालीन एएसपी आशुतोष शुक्ल वर्तमान में मुरादाबाद में बतौर एसपी ग्रामीण तैनात हैं। तत्कालीन एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल सेवानिवृत हो चुके हैं। उस दौरान ईओ रहे राजेश जायसवाल वर्तमान में आगरा में एसडीएम हैं। एनएचएआईए के अधीक्षण अभियंता मणिकांत अग्रवाल वर्तमान में मध्य प्रदेश में तैनात हैं। उप निरीक्षक कंचन राय वर्तमान में देवरिया में तैनात हैं। वहीं अशोक कन्नौजिया, अधीक्षण अभियंता, राष्ट्रीय मार्ग वृत्त, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ, दिग्विजय मिश्रा, आरओ नेशनल हाईवे आरके सिंह, स्थानीय अभियंता देवानंद यादव, स्थानीय अभियंता राकेश कुमार, अधिकृत अभियंता एसके वर्मा, टीम लीडर (अधारिटी इंजीनियर) अनुज सिंह, डायरेक्टर मालिक ठेकेदार, महाकालेश्वर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड सुनील दिवेदी, डायरेक्टर मालिक ठेकेदार, महाकालेश्वर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड एचएन पाल, प्रोजेक्ट मैनेजर, महाकालेश्वर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड संतोष, कर्मचारी, महाकालेश्वर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, राजन श्रीवास्तव, निरीक्षक, स्थानीय अभिसूचना इकाई संतोष सिंह, निरीक्षक, स्थानीय अभिसूचना इकाई सर्वेश कुमार सिंह, शहर कोतवाल निर्भय कुमार, इंस्पेक्टर एसके सिंह रघुवंशी, सब इंस्पेक्टर नीरज राय, नगर चौकी इंचार्ज, अविनाश त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर, जयशंकर मिश्र, सब इंस्पेक्टर रणविजय, सब इंस्पेक्टर, मनीषा सिंह, सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। इसकी जांच सीबीसीआईडी करेगी।

Back to top button