Basti News: महिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट फर्जी नियुक्ति की जांच करेंगे अपर स्वास्थ्य निदेशक
Basti News: महिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट फर्जी नियुक्ति की जांच करेंगे अपर स्वास्थ्य निदेशक
उप्र बस्ती जिला महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन के संचालन के लिए जिस चिकित्सक की नियुक्ति की गई है, उसमें फर्जी प्रमाण पत्रों का प्रयोग किया गया है। इसकी शिकायत मंगलवार को मंडलायुक्त अखिलेश सिंह के पास पहुंची, जिस पर उन्होंने अपर स्वास्थ्य निदेशक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य रिकूं दूबे ने मंडलायुक्त से शिकायत की है कि जिला महिला चिकित्सालय में रेडियोलाजिस्ट के पद पर नियुक्त डा. आशुतोष शर्मा ने एमडी रेडियो डायग्नोसिस आनलाइन मानव संपदा पोस्टल पर प्रदर्शित करके धोखे से पद प्राप्त किया और अधीक्षक की मिलीभगत से अल्ट्रासाउंड मशीन चलाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। उनका डिप्लोमा कोर्स भी नियमों को पूर्ण करने के लिए सक्षम नहीं है। जबकि शासन से जिला महिला चिकित्सालय बस्ती में ही शासन से चयनित व नियुक्ति होकर डा. विमल कुमार द्विवेदी इस पद के लिए आए हैं, लेकिन योग्यता के अनुरूप इनसे कार्य नहीं लिया जा रहा है। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर डा. शर्मा ने गलत बोर्ड भी लगाया है। अपनी जांच रिपोर्ट पर खुद अपने नाम और मोबाइल नंबर की मोहर भी लगवाते हैं, जो नियम के विपरीत है। इसका प्रयोग यह अपने निजी प्रेक्टिस में भी कर रहे हैं। मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि संबंधित चिकित्सक यदि गलत ढंग से रेडियोलाजिस्ट पद पर बने हैं तो अनुचित है। इसकी जांच के लिए अपर स्वास्थ्य निदेशक को निर्देशित किया गया है।