Basti News: आशीर्वाद समारोह में मना सांसद जगदंबिका पाल का जन्मदिन

Basti News: आशीर्वाद समारोह में मना सांसद जगदंबिका पाल का जन्मदिन

उप्र बस्ती जिले में डुमरियांगज के सांसद जगदंबिका पाल के 75वें जन्मदिन पर लोगों ने सिद्धार्थनगर से लेकर बस्ती तक उनका जगह जगह स्वागत किया गया। और शाम को सूर्य बक्स पाल स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सभी ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और मिलकर केक काटा।
डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल का जन्मभूमि बस्ती में जहां से हमेशा जुड़ाव बना है। उन्होंने अपनी राजनीति की पारी की शुरुआत इसी भूमि से की। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद और प्रेम की बदौलत ही यह जीवन है। जब तक सांसें रहेंगी, यह जीवन समाज और जनता के लिए समर्पित रहेगा। विद्यालय परिवार की ओर से सुबह 10 बजे से ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया और शाम को विद्यालय में केक काट कर धूमधाम से जन्मदिन मनाया।
कार्यक्रम में सांसद डुमरियागंज के पहुंचते ही बनकटी में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इं. अरबिंद पाल के नेतृत्व में जनता ने जोरदार स्वागत किया।
अरविंद पाल ने कहा कि मनुष्य का जीवन सार्थक तब होता है, जब वह अपने बौद्धिक और शारीरिक परिश्रम के द्वारा समाज और देश के लिए कुछ अच्छा करके दिखाता है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सांसद हैं, जिन्होंने बनकटी क्षेत्र में सबसे पहले बालिका इंटर कालेज की नींव रखी और यह आज डिग्री कालेज है। अपने देश और समाज को आगे बढ़ाने की प्रेरणा हमको इनसे लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में कर्मा देवी समूह के संस्थापक और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष आइएएस ओएन सिंह ने सांसद पाल का स्वागत किया और कहा कि इस उम्र में भी जिस ऊर्जा के साथ पाल साहब रहते हैं, उसने अन्य लोगों भी सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पंडित योगेश शुक्ल ने किया। लोक गायक पंकज गोश्वामी ने अपनी टीम के साथ शानदार प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद, प्राचार्य डा.अजीत प्रताप सिंह, कर्मचारी नेता अरुण प्रजापति, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राम अधार पाल, पूर्व प्रमुख कृष्ण चंदर सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, हरिश्चचंद पाल, केके श्रीवास्तव, उमाशंकर पांडेय, दिनेश पाल, उमेश श्रीवास्तव, प्रकाश पाल, गोपाल शुक्ल, अशोक पाल आदि मौजूद रहे।

Back to top button