शादी का झांसा देकर बनाता रहा अनैतिक सम्बंध,अब मांग रहा 15 लाख रुपये

महोबा। शादी का झांसा देकर एक युवक पिछले चार साल से युवती के साथ अनैतिक संबंध बना रहा था। अब शादी के लिए कहने पर 15 लाख रुपये की मांग कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित समेत उसके भाई और पिता पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने पुलिस मे शिकायती पत्र देकर बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात करहराकलां निवासी जीतेंद्र से हुई थी। जितेन्द्र शादी का झांसा देकर महोबा जिला मुख्यालय में कमरे में ले जाकर उसके साथ अनैतिक संबंध बनाता रहा हैं। अब शादी के लिए कहने पर आरोपित दहेज के रूप में 15 लाख रुपये की मांग करने लगा है। आरोपित का भाई और पिता भी 15 लाख रुपये की मांग पूरी होने के बाद शादी करने की बात कह रहे है । उनका कहना है कि जब पैसा दोगे तभी शादी करेंगे।
शनिवार को सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि मामले को लेकर तहरीर के आधार पर आरोपित जीतेंद्र,उसके पिता वृंदावन,और उसके भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना एसआई गौरव चौबेे को सौंपी गयी है।

Back to top button