फर्जी जाति प्रमाण पत्र मिलने पर प्रधान बर्खास्त
फर्जी जाति प्रमाण पत्र मिलने पर प्रधान बर्खास्त
उप्र बस्ती जिले के परसुरामपुर ब्लॉक के हैदराबाद ग्राम पंचायत के प्रधान का जाति प्रमाणपत्र फर्जी मिलने पर एसडीएम ने प्रधान को बर्खास्त कर प्रधान का पद शून्य करार कर दिया है। प्रधानी के चुनाव के बाद पंचायत निवासी ऐहतशाम, सिराज, जाहिद और अली अकील खां ने उप जिलाधिकारी के यहां प्रधान के जाति प्रमाणपत्र और परिणाम को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था।मुकदमे के अधिवक्ता बालकृष्ण पांडेय ने बताया कि ग्राम पंचायत के स्वतंत्र गवाहों के बयान और मजबूत साक्ष्यों के आधार एवं तथ्यों पर बहस के बाद उप जिला अधिकारी हर्रैया ने हैदराबाद के निर्वाचित प्रधान जमाल खां पुत्र शौकत अली का जाति प्रमाण पत्र प्रयागराज जनपद में मेवाती जाति (पिछड़ी जाति) फर्जी और कूट रचित पाया। शनिवार को एसडीएम गुलाबचंद ने मुकदमे का फैसला सुनाया जिसमें तत्काल प्रभाव से हैदराबाद ग्राम पंचायत की प्रधानी को निरस्त करते हुए प्रधान पद को शून्य करार कर दिया