Basti News: नदी में उतराता मिला युवक का शव मचा हड़कंप

Basti News: नदी में उतराता मिला युवक का शव मचा हड़कंप

उप्र बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के तरैनी गांव के पास कुआनो नदी के खदरा में मछुआरों ने युवक का शव को उतराता हुआ देखा। गांव के चौकीदार ने गौर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घटना स्थल पहुंचे थाना के बभनगांवा खुर्द गांव निवासी संजय कुमार पुत्र स्व. राम प्रसाद ने शव की शिनाख्त अपने भाई राजू गुप्ता (35) वर्षीय के रूप में की। राजू के शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। राजू की पत्नी प्रमिला, पुत्री रुचि, पुत्र हिमांशु, भाई रंजीत व विक्रमाजीत सहित तमाम ग्रामीण रोते-बिलखते घटना स्थल पहुंचे। राजू के भाई संजय ने बताया कि वह नशे का आदती था और बीते तीन जनवरी की शाम घर से निकला था। काफी खोजबीन के बाद इसकी सूचना गौर पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने 7 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज कर राजू की तलाश कर रही थी।
थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी। गुरुवार सुबह शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस भेजकर शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Back to top button