पुलिस पर गोली चलाने के बाद आरोपी पुलिस हिरासत से फरार
घटना की जांच के लिए डीजी राजीव कुमार पहुंचे उत्तर बंगाल

– पत्रकारों से नहीं किया बात, पांजीपाड़ा घटना स्थल देखने हुए रवाना
– आईजी ने कहा कि पुलिस को लगी बुलेट पुलिस नहीं करता है इस्तेमाल, अपराधी तक हथियार चलाने वालों की हो रही तलाश
अशोक झा, सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में पांजीपाड़ा की घटना को लेकर पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है। अपराधी तक हथियार कहां से ओर कसे पहुंचा चिंता का विषय है। घटना के तुरंत बाद राज्य पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में गोलीबारी में घायल हुए दोनों पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। डीजी राजीव कुमार आज कोलकाता से बागडोगरा हवाई अड्डे पहुंचे। इस अवसर पर एडीजी लायन ऑर्डर जावेद शमीम, उत्तर बंगाल के आईजी राजीव यादव, सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर सहित अन्य उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी शामिल थे। बागडोगरा हवाई अड्डे से डीजी राजीव कुमार सीधे सिलीगुड़ी में निजी अस्पताल गए जहां दोनों पुलिस अधिकारियों का इलाज चल रहा था। वहां पहुंचकर उन्होंने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से करीब आधे घंटे तक बातचीत की। महानिदेशक राजीव कुमार ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों और परिजनों से भी बात की। हालांकि, डीजी राजीव कुमार बाहर आकर पत्रकारों से बात नहीं करना चाहते थे। वह अस्पताल से निकलकर सीधे उत्तर दिनाजपुर जिले के पांजीपाड़ा के लिए रवाना हो गए, जहां कल की घटना हुई थी। ज्ञातव्य है कि वह वहां घटनास्थल का दौरा करेंगे।हालांकि, उत्तर बंगाल के आईजी राजीव यादव ने घटना के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल पुलिस पर हुई गोलीबारी की घटना में मिले कारतूस पुलिस के नहीं थे। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की जांच में कई सुराग मिले हैं और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इसके अलावा, एक निजी अस्पताल में भर्ती दो पुलिस कर्मियों की हालत आज कल की तुलना में काफी स्थिर है। गौरतलब है कि कल दोपहर इस्लामपुर कोर्ट से रायगंज सुधार गृह ले जाए जा रहे दो आरोपियों को उत्तर दिनाजपुर जिले के पंजीपारा इलाके में पुलिस के सुरक्षाकर्मियों ने उस समय रोक लिया जब उन्होंने पेशाब करने का अनुरोध किया। वहां से वे बाथरूम से बाहर आए और अचानक पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। परिणामस्वरूप गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। कल रात दोनों को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। आज उनकी शारीरिक स्थिति बिल्कुल स्थिर है। बहरहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सभी प्रकार के उपाय किये गए है।