यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से
लखनऊ: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी, जो 12 मार्च तक चलेंगी।
परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें 24 घंटे परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग होगी। सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी। छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। छात्रों को पहचान पत्र के साथ आधार या पैन कार्ड लाना होगा।