जीवीएम कान्वेन्ट स्कूल में मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित
जीवीएम कान्वेन्ट स्कूल में मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित
उप्र बस्ती जिले में जीवीएम कान्वेन्ट स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयेजन किया गया। जिसमें सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल एवं इन्टरमीडियट में अच्छे अंक माने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया । विघालय के प्रबन्धक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी सिंह ने कहा कि वह छात्र व छात्राएं निराश न हो जो कुछ नंबरों से पछे रह कर टाप टेन लिस्ट में नहीं आ सके, उनसे अपेक्षा की जाती है वह अगली कक्षाओं में और अधिक मेहनत कर कालेज का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन रौनक एंव शौर्य श्रीवास्तव ने किया । सम्मानित होने वाले हाई के मेधावी अभिषेक चौधरी,अभय किशोर चौधरी,अभिनव प्रकाश,आदित्य चौधरी,श्रेया राना,अंशिका मिश्रा,साक्षी चौधरी और इन्टरमीडियट मे अभिश्रेष्ठ तिवारी,जेहरा इरम,तस्मिया,अभिषेक यादव ,अवनि गुप्ता को स्मृति चिन्ह, मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकेश,राजेश ,रीता यादव, वीरेन्द्र निषाद, नितेश अजिता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।