बांदा में जहरीला प्रसाद खाने से 8 बच्चे बेहोश,जिला अस्पताल में भर्ती

बांदा जिले के जसईपुर गांव में जहरीला प्रसाद खाने से 8 बच्चे बेहोश होकर गिर गये। परिजनों ने फौरन तिंदवारी सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी बच्चों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया। ट्रामा सेन्टर के डाक्टरों के मुताबिक बच्चों की हालत मे धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक जसईपुर गांव का कालका अनुरागी गांव बाहर झोपडी बनाकर रहता है। लोग उसे अघोरी बाबा बोलते हैं। अघोर पंथ की आड मे वह तंत्र-मंत्र और झाड-फूंक का काम करता रहता है। बताते हैं कि उसके पास तमाम लोग झाड-फूंक कराने को आते रहते हैं। गुरुवार की सुबह फतेहपुर जिले की एक महिला अपने पति के साथ अघोरी बाबा से झाड-फूंक कराने आई थी। तंत्र-मंत्र के बाद उसने पास खडे गांव के बच्चों को प्रसाद के रुप मे लड्डू दिये। बच्चे प्रसाद समझकर लड्डू खा गये। दो मिनट बाद लड्डू खाने वाले सभी आठों बच्चे वहीं गिरकर बेहोश हो गये। गांव वालों ने देखा तो बच्चों को उठाकर तिंदवारी सीएचसी ले गये। वहां से डाक्टरों ने बच्चों को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची तिंदवारी पुलिस मामले की जांच-पडताल मे जुट गयी है।

Back to top button