कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता करने वाले एक और शख्स को झटका!

कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता करने वाले एक और शख्स को झटका!

स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव बस्सी का लखनऊ में शनिवार शाम को होने वाला शो कुछ ही घंटे पहले रद्द कर दिया गया है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शो के आयोजन के लिए यूपी पुलिस की तरफ से NOC नहीं दिए जाने के बाद ये कदम उठाया गया. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शुक्रवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा था , जिसमें कहा था कि यूट्यूब पर कॉमेडी के नाम पर बस्सी माताओं-बहनों को गालियां देते हैं. इसका देश के लोगों पर गलत प्रभाव पड़ता है. भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 294 के खंड घ में किसी भी कारोबार में अश्लीलता को अपराध माना गया है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदेश के विकास को देने वाले कार्यक्रम यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयोजित करते हैं. ऐसी जगह पर अश्लील कार्यक्रम नहीं होने चाहिए. मेरी मांग है कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन के शो को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए

Back to top button