सिलीगुड़ी कोर्ट में पुलिस हिरासत से आरोपी फरार

 

अशोक झा, सिलीगुड़ी : शनिवार को कोर्ट परिसर में घटना को लेकर भारी हलचल रही। सूत्रों के अनुसार, जब आरोपी को अदालत में लाया गया तो हंगामा शुरू हो गया। वहां से वह पुलिस से बचकर भागने में सफल रहा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी विकास कार्की को सिलीगुड़ी उपजिला परिषद अंतर्गत खोरीबाड़ी थाने के पानीटंकी चौकी की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। विकास कार्की को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। शनिवार को खोरीबाड़ी थाने से आठ आरोपियों के कागजात सिलीगुड़ी उपजिला सिविल एवं फौजदारी न्यायालय में जमा किये गये। लेकिन अदालत के कारागार में सात आरोपियों की पहचान तो हो गई है, लेकिन उनके बारे में कोई खबर नहीं है। तभी प्रशासन ने कार्रवाई की। कुछ ही क्षणों में पूरे न्यायालय कक्ष में उत्साह फैल गया। विकास कार्की की खोज शुरू हुई। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उधर, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (ईस्ट) टी रॉबिन ने घटना के बारे में कहा, “हम जांच कर रहे हैं कि आरोपी यहां से भागा है या नहीं। पूरी घटना की जांच की जा रही है।।

Back to top button