दो दिवसीय ज्ञान महाकुंभ पहली मार्च से सिलीगुड़ी में

दो दिवसीय ज्ञान महाकुंभ पहली मार्च से सिलीगुड़ी में

– संपति खरीद समेत अन्य प्रकार के टैक्स पर होगी चर्चा

अशोक झा, सिलीगुड़ी: आज सिलीगुड़ी टैक्सेशन बार एसोसिएशन द्वारा सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इसमें संजीव चक्रवर्ती (वकील) अध्यक्ष
मीडिया समिति, सिलीगुड़ी टैक्सेशन बार एसोसिएशन,उपाध्यक्ष समर दास (वकील), संपादक गौरव शर्मा (चार्टर्ड अकाउंटेंट), सेमिनार समिति के अध्यक्ष मनीष गोयल (चार्टर्ड अकाउंटेंट), सेमिनार समिति के सदस्य राकेश मिश्रा (वकील) और अरविंद अग्रवाल (वकील) उपस्थित थे। सम्मेलन में घोषणा की गई कि शनिवार, 1 मार्च 2025 को सिलीगुड़ी के होटल मैरियट में *ज्ञान का महाकुंभ* नामक एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार का उद्घाटन दोपहर 12 बजे होगा। इसमें दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्सा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। चर्चा का विषय अचल संपत्ति की खरीद, बिक्री और हस्तांतरण में आयकर और माल एवं सेवा कर से संबंधित विभिन्न मुद्दे हैं। देश के प्रमुख विशेषज्ञ चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप कपासी (आयकर) और चार्टर्ड अकाउंटेंट जॉयस गोगरी इस विषय पर प्रकाश डालने के लिए उपस्थित रहेंगे। विभिन्न क्षेत्रों के कर विशेषज्ञों सहित शहर के सभी क्षेत्रों के लोग इस विषय पर ज्ञान प्राप्त करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

Back to top button