मेडिकल कॉलेज से अपह्रत तीन वर्षीय बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर मां को सौंपा

 

गोण्डा:मेडिकल कॉलेज से अपह्रत तीन वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 24 घंटे के अन्दर बरामद कर पीड़ित मां को सौप दिया है।  लेकिन आरोपी अभी पुलिस के पकड से बाहर बताया जा रहा है।

 

बताते चले की बृहस्पतिवार शाम तरबगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा चन्दा गांव मायके से महिला राधिका अपने तीन वर्षीय बेटे अभिनव के साथ गोण्डा  मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मे अपने रिश्तेदार से मिलने आयी थी।इस बीच इमरजेंसी के बाहर बैठे एक अंजान व्यक्ति बच्चे को पकडा मिलने चली गयी। जब इमरजेंसी से वापस आयी तो बच्चा गायब था । बच्चे के गायब होने पर परेशान महिला ने इस संबंध मे नगर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया था ।जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने नगर कोतवाली पुलिस सहित एसओजी सर्विलांस टीम गठित कर बच्चे की तलाश के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत सीओ सिटी आनंद कुमार राय सहित कई टीमो को लगाया था।

बच्चे की खोज मे लगी कई टीमे मेडिकल कॉलेज मे लगी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के सहारे एक संदिग्ध की तलाश शुरू की थी।जिसके चलते शुक्रवार को केशवपुर पहाड़वा के पास से बच्चे को बरामद कर लिया गया है।

नगर कोतवाली पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन के माध्यम से बच्चे को उसकी मां राधिका को सौंप दिया गया है बच्चे के सकुशल बरामद होने पर मां ने गोण्डा पुलिस को आभार व्यक्त किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया है की मेडिकल कॉलेज से गायब बच्चे के सम्बन्ध मे एक वजीरगंज की महिला ने मुकदमा पंजीकृत कराया था।मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कई टीमे गठित की गयी थी बच्चे को सकुशल बरामद कर मां के सुपुर्द कर मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button