बेटियो को मिला हक पिता को देना होगा नौ हजार रूपये प्रतिमाह
बेटियो को मिला हक पिता को देना होगा नौ हजार रूपये प्रतिमाह
उप्र बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव की दो बेटियां पिता के घर में अपना हक हासिल करने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देने पहुंची। इनका आरोप है कि उनके पिता, भाई-भाभी की बातों में आकर उनके साथ पिता अन्याय करते हैं। उनकी एक भी बात नहीं सुनी जाती है। मौके पर महिला थाना पुलिस पहुंची और साथ ले गई। लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद कलक्ट्रेट से दोनों बहनों को महिला पुलिस के साथ कलवारी थाने के वन स्टाप सेंटर पर भेज दिया गया। मंगलवार को एसडीएम सदर शैलेश दूबे और नायब तहसीलदार केके मिश्र की मौजूदगी में बातचीत से उनकी मांग का हल निकला। एसडीएम शैलेश दुबे ने बताया कि पिता गोमती के साथ मां, भाई और भाभी को मंगलवार को मुख्यालय पर बुलाया गया। दो बेटियों के समक्ष बातचीत के आधार पर समझौता हुआ। इसके तहत यह तय हुआ कि बड़ी बेटी कविता को हर माह पिता छह हजार रुपया और छोटी बेटी सविता को हर माह तीन हजार रुपया देंगे। इसके साथ पुस्तैनी मकान में इनकी मां, भाई और भाभी रहेंगे। जबकि पिता के बनाए मकान में दो बेटियां उनके साथ रहेंगी। यह दोनों बेटियां स्नातक उत्तीर्ण है और आगे भी पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं।