यूपी के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह को भ्रष्टाचार के मामले में डेढ़ साल की कैद
महोबा। भ्रष्टाचार के एक मामले मे यहां के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह को न्यायालय ने डेढ साल की कैद और 30 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। महोबा जिले के खरेला कस्बे के रहने वाले पूर्व मंत्री बादशाह सिंह बसपा सरकार मे श्रममंत्री रहे हैं। उसी दौरान उन पर अनाधिकृत रुप से विधायक निधि के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का आरोप लगा था।
पूर्व मंत्री पर आरोप था कि उन्होने अपने निजी डिग्री कालेज और बृद्धाश्रम मे निधि का पैसा खर्च किया था। इन संस्थाओं मे उनकी पत्नी और भाई प्रबंधक थे। मामले की सुनवाई के बाद महोबा की एफटीसी कोर्ट के जज अवनीश कुमार राय ने शनिवार को मुकदमे का निस्तारण करते हुये पूर्व मंत्री को डेढ साल की कैद और ₹ 30 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है।