भाजपा सरकार के किए गए सभी वादे झूठे-पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी

भाजपा सरकार के किए गए सभी वादे झूठे-पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी

उप्र कुदरहा विकासखंड मुख्यालय के सामने शुक्रवार को पीडीए की पंचायत आयोजित हुई। सपा नेता केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्वमंत्री रहे रामप्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से किए गए सभी वादे झूठे निकले हैं, किसान की आमदनी तो दोगुनी नहीं हुई, लेकिन उत्पादन लागत जरूर दोगुनी हो गई है। विधायक कविंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार ने नौजवानों के साथ धोखा किया है। आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी भारत में है, सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है। कहा कि अगर लोग नहीं जागे तो संविधान ही खत्म कर दिया जाएगा। पुलिस भर्ती पर्चा लीक का भी मामला उठाया।

रुधौली विधायक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार महिलाओं का समूह बनवाकर उन्हें गुमराह करने का काम कर रही है। उन्हीं से पैसा जमा करवा कर फिर उन्हीं को ब्याज पर दे रही है। जिलाध्यक्ष व सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने लखीमपुर खीरी की घटना का उल्लेख किया। कहा कि सरकार ने जीएसटी लगाकर कृषि उपकरणों के दाम बढ़ा दिए। गीता भारती, शकुंतला चौरसिया, बबीता, राम भवन यादव, नंदलाल, शंभू पासवान, बसंत, रिंटू यादव, निजामुद्दीन, रामवृक्ष यादव, विजयपाल यादव, अनिल भारती, कक्कू शुक्ला, महंत यादव, विजय विक्रम आर्य सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button