सुल्तानपुर रेल हादसे के बाद रेलवे ट्रैक चालू करवाने में जुटा रेल प्रशासन,दोपहर तक हो सकता है चालू
यूपी के सुल्तानपुर जिले में दो मालगाड़ियों की आमने सामने के टक्कर में एक मालगाड़ी का ड्राइवर हुआ घायल। इसके साथ ही एक मालगाड़ी के करीब आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतरे। इस हादसे के कारण लखनऊ वाराणसी और अयोध्या प्रयागराज रेलवे ट्रैक हुआ बाधित। सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास हुई इस घटना के बाद दोनों मालगाड़ी के चालक सह चालक और गार्ड व स्टेशन मास्टर के लिए गए रक्त नमूने। दुर्घटना राहत रेल गाड़ी पहुंची सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक। डिब्बों को ट्रैक से हटाने और रेल संचालन बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर शुरू हुआ कार्य। दोपहर तक जांच टीम के अफसरों के पहुंचने का अंदेशा। मंडल स्तरीय अधिकारी लगातार ले रहे घटनास्थल पर रेल संचालन बहाल करने से जुड़े कार्यों का जायजा।