शादी की तैयारी मे जुटे परिजन युवक की बाजार जाते तबियत खराब होने से हुई मौत मचा कोहराम
शादी की तैयारी मे जुटे परिजन युवक की बाजार जाते तबियत खराब होने से हुई मौत मचा कोहराम
उप्र बस्ती जिले में छावनी थाना क्षेत्र के रमघटिया के 28 वर्षीय हरिशंकर सिंह मंगलवार की सुबह नौ बजे दवा लेने मोटरसाइकिल से विक्रमजोत बाजार गए थे। विक्रमजोत कस्बे के सर्विस लेन पर अचानक चक्कर आने से हरिशंकर को उल्टी हुई और बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने युवक को कस्बा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी विक्रमजोत रितेश कुमार सिंह ने शव को कब्जे लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक हरिशंकर के पिता अवधेश सिंह ने लिखित देकर शव का पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह किया। ऐसे में पंचनामा करके शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक तीन भाईयों में मझले थे। बड़े भाई सूरज सिंह दिल्ली में काम करते हैं और छोटा भाई घर पर रहता है। मृतक के पिता अवधेश सिंह ने बताया कि मृतक हरिशंकर की शादी नौ जुलाई को सादुल्लानगर बलरामपुर में होने वाली थी। घर पर शादी कि तैयारियां चल रही थीं। घर की रंगाई पुताई के लिए मजदूर लगे थे। सुबह हरिशंकर ने बताया कि उनकी कमर में हल्का दर्द है। जिसकी दवा लेने के लिए मोटरसाइकिल से विक्रमजोत बाजार जा रहे थे। कस्बे के सर्विस लेन पर सीने में दर्द होने लगा और जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोगों सीएचसी पहुंचाया। मौत की खबर सुन कर परिवार में कोहराम मच गया।
प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक हरिशंकर के पिता अवधेश सिंह ने लिखित देकर शव का पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह किया। ऐसे में पंचनामा करके शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक तीन भाईयों में मझले थे। बड़े भाई सूरज सिंह दिल्ली में काम करते हैं और छोटा भाई घर पर रहता है। मृतक के पिता अवधेश सिंह ने बताया कि मृतक हरिशंकर की शादी नौ जुलाई को सादुल्लानगर बलरामपुर में होने वाली थी। घर पर शादी कि तैयारियां चल रही थीं। घर की रंगाई पुताई के लिए मजदूर लगे थे। सुबह हरिशंकर ने बताया कि उनकी कमर में हल्का दर्द है। जिसकी दवा लेने के लिए मोटरसाइकिल से विक्रमजोत बाजार जा रहे थे। कस्बे के सर्विस लेन पर सीने में दर्द होने लगा और जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोगों सीएचसी पहुंचाया। मौत की खबर सुन कर परिवार में कोहराम मच गया।