गोण्डा में उच्च शिक्षा मंत्री ने किया रेडियो अवध के ऐप का लोकार्पण
गोण्डा।। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने रविवार को एलबीएस कालेज में स्थापित हो रहे रेडियो अवध के ऐप का लोकार्पण किया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में उन्हांने कहा कि कॉलेज परिसर में रेडियो अवध की स्थापना देवीपाटन मंडल, विशेषकर गोंडा जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। कालेज परिसर में रेडियो स्टेशन स्थापित हो जाने से यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं और प्राध्यापकों को न केवल कालेज की छोटी-छोटी सूचनाएं भी यथासमय मिलती रहेंगी, बल्कि एक बड़ी आबादी के समक्ष उन्हें अपनी बात रखने के लिए भी एक डिजिटल प्लेटफार्म मिल सकेगा। मैं आशा करता हूं कि रेडियो अवध यहां के बच्चों को भी प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने यहां सेवायोजित करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि गूगल प्ले स्टोर पर रेडियो अवध 90.8 एफएम के नाम से इसका ऐप उपलब्ध है। आप सब इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और गीत संगीत के साथ ही जिले और मंडल की अद्यतन सूचनाओं से अपडेट रहें। रेडियो के कार्यक्रम निदेशक जानकी शरण द्विवेदी ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]