खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक कुंतल से ज्यादा मिलावटी रंगीन चाय की पत्ती किया बरामद
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक कुंतल से ज्यादा मिलावटी रंगीन चाय की पत्ती किया बरामद
उप्र बस्ती जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर एक कुंतल से ज्यादा मिलावटी रंगीन चाय की पत्ती बरामद हुई है। सूचना पर एसीएफ खाद्य सुरक्षा बस्ती मंडल वीके पांडेय के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार सुबह सोनहा थानाक्षेत्र के परसा कुतुब गांव में कारोबारी मो. शहजाद के घर पर छापेमारी की थी। टीम का कहना है कि चाय की पत्ती में हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल करने का साक्ष्य मिला है। एक किलो, 100 व 200 ग्राम में पैक एक कुंतल से ज्यादा चाय की पत्ती को सीज कर दिया गया है। विभाग को शिकायत मिली थी कि हाईवे के होटलों में रंगीन चाय की पत्ती आपूर्ति कि जा रही है। सेल्स टैक्स विभाग ने कुछ दिन पूर्व इस तरह की चाय की पत्ती पकड़ी थी, इसके बाद सक्रियता दिखाते हुए इसके निर्माता की तलाश शुरू की गई, तो मालूम हुआ कि परसा कुतुब गांव से यह रंगीन चाय की आपूर्ति की जा रही है। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ कारोबारी मो. शहजाद के घर पर छापेमारी की गई। मौके पर उसका बेटा मो. सिराज मिला। मकान की तलाशी पर एक कुंतल से ज्यादा रंगीन चाय बरामद हुई है। इसका नमूना लेकर जांच के लिए राजकीय लैब भेजा जा रहा है। माल को सीज कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। टीम में जिला अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रेश व भानु प्रताप सिंह शामिल रहे।