विकास किया है विकास करेंगे झूठा वादा कभी न करेंगे-गौरव जयसवाल

विकास किया है विकास करेंगे झूठा वादा कभी न करेंगे—-गौरव जयसवाल
मेहदावल नगर पंचायत चुनाव में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क के दौरान बोले युवा समाजसेवी
मेहदावल। स्थानीय निकाय चुनाव मेहदावल नगर पंचायत का भविष्य तय करेगा। एक तरफ 10 वर्षों में विकास कार्य की लंबी लिस्ट है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की दास्तान है। जनप्रतिनिधि बनने के बाद जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की जगह खुद के विकास में मदमस्त रहने वाले लोग आज मतदाताओं का मसीहा बनने का नाटक कर रहे हैं।
उक्त बातें मेहदावल नगर पंचायत में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमिला जयसवाल के पक्ष में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं के बीच युवा समाजसेवी गौरव जायसवाल ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में विकास कार्यों की झड़ी लग गई। सड़क नाली के साथ ही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोतीलाल जयसवाल व निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमिला जयसवाल के कार्यकाल में संस्कार मंडप का निर्माण पंडित पुरवा शवदाह गृह का निर्माण, कुबेर नाथ शिव मंदिर के पोखरे का सुंदरीकरण ठाकुरद्वारा शिव मंदिर के पोखरे का सुंदरीकरण कश्मीर के उरी की घटना में शहीद सैनिक गणेश शंकर यादव के स्मृति में शहीद गणेश शंकर यादव पार्क एवं नगर के छात्र-छात्राओं तथा प्रतियोगी परीक्षा से जुड़े लोगों के लिए निशुल्क पुस्तकालय की व्यवस्था जैसे विकास कार्य विपक्षियों के मुंह पर तमाचा है। जो लोग अनर्गल भ्रष्टाचार का प्रलाप करते हैं वह ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं उन्हें मेहदावल नगर पंचायत का विकास या तो रास नहीं आता है उनकी मानसिकता कुंठित है। 2 वर्ष के करोना काल में चुनाव लड़ रहे लोग जनता के बीच जाने की जगह खुद को घरों में छुपा कर सुरक्षित रखे हुए थे। उस समय नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि यथासंभव समाज के हर तबके की मदद व सहयोग के लिए अपने सहयोगियों के साथ निरंतर खड़े रहे। चुनावी मौसम में जनता के हिमायती बनने वाले लोग कभी भी जनता के सच्चे हितैषी नहीं हो सकते। यहां के मतदाताओं को तय करना है कि वह विकास रूपी हाथों को मजबूत करेगा या विनाशकारी। 11 मई को मतदान होना है पहले बूथ पर पहुंच कर विकास रुपी चुनाव चिन्ह हाथी को मतदान करे उसके बाद जलपान करे। गलत उम्मीदवारों को प्रश्रय न दे बल्कि जिसने विकास किया है वही विकास करेगा जिसकी सोच अच्छी है।इस दौरान मनीष अग्रहरि अजीत गुप्ता अमजद अली मोहन सिंह शेषमणि सिंह नीरज गुप्ता अजीत यादव कमलेश अमरनाथ गुप्ता रंजीत हर्ष कानू अजय साहू नितिन जयसवाल जोगिंदर निषाद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button