नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरों ने खंगाल डाला घर जांच में जुटी पुलिस
नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरों ने खंगाल डाला घर जांच में जुटी पुलिस
उप्र बस्ती जिले के रुधौली थानांतर्गत डड़वा में रविवार की देर रात एक परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला। इतना ही नहीं महिला के पहने हुए गहने भी चुरा ले गए। सोमवार की भोर में घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। इस पैटर्न पर घर में चोरी की पहली वारदात सामने आने से पुलिस भी सकते में है। घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करने के साथ पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। रुधौली थानांतर्गत डड़वा निवासी किसान रामकेश ने बताया कि रविवार की रात वह खाना खाने के बाद खेत में धान की नर्सरी की जंगली जानवरों से रखवाली करने चले गए थे। घर पर पत्नी सुनीता, मां कोका देवी, बेटी नंदिनी और ज्योति मौजूद थीं। यह सभी गर्मी के चलते घर के बाहर बरामदे मुख्य दरवाजे पर ताला मारकर बाहर सो रहे थे। सुबह करीब पांच बजे रामकेश खेत से घर लौटा तो देखा कि सभी सो रहे हैं। परिजनों को जगाने का काफी प्रयास किया, लेकिन किसी की नींद नहीं खुली। काफी प्रयास के बाद बेटी नंदिनी जगी और घर के मुख्य दरवाजे के पास पहुंची तो देखा कि ताला नहीं था, दरवाजा खुला था।घर के अंदर गई तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। यह देख वह डर गईं और चिल्लाते हुए घर से बाहर भागी। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ घर पर जुट गई। डायल 112 व रुधौली थाने पर फोन करके घटना की जानकारी दी।