बस्ती जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में आग लगने मची अफरा तफरी
बस्ती जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में आग लगने मची अफरा तफरी
उप्र बस्ती जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अचानक आग लग गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। घटना के दौरान वार्ड में 27 बच्चे भर्ती थे। अस्पताल स्टाफ और परिवारीजनों ने सभी बच्चों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन यंत्र के सहयोग से आग पर काबू पाया।
चिल्ड्रन वार्ड में एसएनसीयू वार्ड है। यहां न्यू बॉर्न बच्चों को भर्ती किया जाता है। रात करीब 830 बजे वार्ड के एक वार्मर में शार्ट-सर्किट से आग लग गई। धुआं देख कर्मियों में हड़कंप मच गया। बगल के चिल्ड्रेन वार्ड में 23 और पीआईसीयू में चार बच्चे भर्ती थे। अस्पताल स्टॉफ और परिजनों ने तत्काल बच्चों को नीचे बने एनआरसी में शिफ्ट किया।वार्ड में तैनात स्टाफ ममता और वंदना ने तत्काल फायर ब्रिगेड को काल किया और अधिकारियों को सूचना दी। एसाईसी डा. सतीश चंद्र कौशल ने बताया कि एसएनसीयू वार्ड के एक वार्मर शार्ट-सर्किट से आग लगी थी। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। आग लगने के कारणों की भी जांच कराई जाएगी