रेल में छुटा कैमरा वापस पाकर स्वीडन का पर्यटक बोला थैंक्यू इंडियन रेलवे

वाराणसी; मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 19 जुलाई, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर द्वारा गाड़ी संख्या-01025 के वातानुकूलित श्रेणी के कोच संख्या A1 के बर्थ संख्या-33 से कांस्टेबल राम बड़ाई द्वारा काले रंग के बैग समेत NIKON का कीमती कैमरा जो लगभग-रु 50,000 का था लावारिस पीडीए मिला उसे सावधानी बरतते हुए रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ पर लाकर सुरक्षित रखा गया। उप निरीक्षक मऊ इंद्रजीत यादव द्वारा उक्त कैमरा को उसके स्वीडेन निवासी स्वामी एरिक स्वेन इंग्वार मेलीन पुत्र रोजर एंडरसन जो PNR no 8405454882 कोच A1, बर्थ संख्या 33,36 पर दिनाँक 18.07.023 को उक्त ट्रेन से खजुराहो से चलकर दिनाँक 19.07.023 को वाराणसी आ रहे थे और मऊ में कैमरा बर्थ संख्या 33 पर ही छोड़कर उतर गए थे । उनके पासपोर्ट, विसा, टिकट की स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति एवं निर्विवाद होने की संतुष्टि करने के पश्चात उसके स्वीडिश सह यात्री तोबिअस एवर्ट लिंडार्टन एवं ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल श्री संजय कुमार मिश्रा के समक्ष सुपुर्दगी नामा बनाकर सुपुर्द किया गया। कैमरा पाकर स्वीडिश यात्री द्वारा भारतीय रेलवे एवं उसके रेलवे सुरक्षा बल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

इसके पूर्व 14 जुलाई, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, बनारस द्वारा गाड़ी संख्या-11071 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने और सामान के शिनाख्त करने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया था

Back to top button