पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव पति , सास व अन्य पर मुकदमा दर्ज
पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव पति , सास व अन्य पर मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के उमरिया गंगाराम गांव में रविवार रात 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में पंखे से साड़ी के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान वार्ड नंबर आठ आदि शक्ति नगर निवासी तुलसीराम ने अपनी बेटी गौरी की शादी 15 जून 2021 को हर्रैया थाना क्षेत्र उमरिया गंगाराम निवासी सुनील कुमार के साथ किया था। दोनों का एक सात माह का बेटा भी है। सुनील कुमार का कहना है कि रविवार को वह परशुरामपुर में मजदूरी करने गया था। देर शाम जब घर लौटा तो देखा कि पत्नी गौरी का शव कमरे में पंखे के सहारे लटक रहा है। घर में उसकी बूढ़ी मां के अलावा कोई अन्य और नहीं है। मृतका की बहन सपना ने आरोप लगाया कि उनकी बहन को मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे। इन्हीं लोगों ने बहन का हत्या की है। सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय व नायब तहसीलदार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर छानबीन की। मृतका के पिता तुलसीराम ने हर्रैया थाने पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अनीता यादव ने बताया कि मृतका के पति सुनील, सास व अन्य के विरुद्घ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।