यूपी में स्नातक एमएलसी चुनाव में बीजेपी चार जीती,एक निर्दलीय
लखनऊ। स्नातक MLC चुनाव परिणाम घोषित हो गया है। बीजेपी ने पांंच में चार सीट पर जीत हासिल की है। एक सीट पर निर्दलीय का कब्जा हो गया है। समाजवादी पार्टी सिर्फ लड़ाई की बात करती रही लेकिन मतों की गिनती में वह नजर नहीं आयी।