गिट्टी लदे ट्राले की चपेट में आने से मध्य प्रदेश के युवक की मौत

गिट्टी लदे ट्राले की चपेट में आने से मध्य प्रदेश के युवक की मौत

उप्र बस्ती जिले में फोरलेन पर छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत कस्बे में गिट्टी लदे ट्राला की चपेट आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पीछे के दो पहियों के बीच शव फंसा होने की वजह से पुलिस को उसे निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहचान होने के बाद परिवार वालों को सूचना दी गई। मृत बाइक सवार मध्यप्रदेश का रहने वाला है।

फोरलेन पर गिट्टी लादकर एक ट्राला अयोध्या से बस्ती की तरफ तेज रप्तार से जा रहा था। सुबह 10:30 बजे जैसे ही ट्राला विक्रमजोत कस्बे के अवधेश सिंह ढाबा के निकट पहुंचा। तभी पास क‌े पेट्रोलपंप से मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाकर एक युवक फोरलेन पर पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक वह मोटरसाइकिल लिए ट्राला की चपेट में आ गया। उसकी मोटरसाइकिल ट्राला क‌े नीचे फंस गई, जिससे वह दो पहियों के बीच फंसकर करीब 20 मीटर तक घिसटता चला गया। दुर्घटना देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाकर ट्राला रोकवाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। काफी प्रयास के बाद पुलिस उसके शव को निकलवा पाई। विक्रमजोत पुलिस चौकी के प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए युवक की पहचान अनवर अली (33) पुत्र हिम्मत अली निवासी 198 बिरिया खेड़ी रतलाम मध्यप्रदेश के रूप में की गई। संबंधित पुलिस स्टेशन और पास में मिले फोन के जरिये उसके परिवार वालों को सूचना दी गई। ट्राला चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button