बहराइच में पटाखा बनाते घर में विस्फोट, 4 घायल
बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबिया बाजार में रविवार एक घर में अवैध रुप से गोला-पटाखा बनाते समय जोरदार धमाका हो गया। धमाके से पूरा रामपुर धेबियाहार बाजार दहल उठी और धमाके गूंज से लोग सहम गए। धमाका इतना जोरदार था, कि इसकी गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनायी दी। धमाके में घर में पटाखा बना रही तीन महिलाओं व एक बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए। गंभीर रुप से झुलसी तीन महिलाओं को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने दो महिलाओं को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। धमाके के बाद से क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म है। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। रामपुर धेबियाहार में जुम्मन उर्फ अकबर के घर अवैध तरीके से पटाखों का निर्माण व भंडारण किया जा रहा था। सहालग के चलते बढ़ी गोलों की मांग को देखते हुए बताया जाता है कि रविवार भी घर की महिलाएं छत पर गोला-पटाखा बना रही थी। इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया। जिसमें जुम्मन की मां बातुल्ला (70), जुम्मन की पत्नी बिट्टी (35), जुम्मन की बेटी शबनम (16) व बेटा शाहिद (7) गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर खैरीघाट थाना प्रभारी सतेन्द्र बहादुर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां तीनों महिलाओं की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद भी बिट्टा व शबनम की हालत नाजुक बनी रही। जिसे देख चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर सीओ महसी जयप्रकाश भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। कुछ देर बाद एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने भी जांच पड़ताल की। एएसपी ने बताया कि जुम्मन के साले के पास पटाखा निर्माण व भंडारण का लाइसेंस है। इसी के कुछ पटाखे जुम्मन के घर पर रखे थे। जिसमें खाना बनाते समय निकली चिंगारी से विस्फोट हुआ है। पटाखा बनाने की बात अभी क्लियर नहीं है। सीओ महसी को जांच दी गयी है। जांच में जो तथ्य निकल कर आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।