बीएचयू में विद्यार्थियों को बताई गईं ग्रुप डिस्कशन की बारीकियां

 

बीएचयू में विद्यार्थियों को बताई गईं ग्रुप डिस्कशन की बारीकियां

वाराणसी: यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन सेल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, द्वारा विद्यार्थियों को ग्रुप डिस्कशन में प्रभावी व कुशल तरीके से प्रदर्शन करने हेतु एक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को चयन के इस महत्वपूर्ण तरीके की बारीकियों से अवगत कराया गया। कृषि विज्ञान संस्थान में आयोजित इस सत्र में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों से स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने  हिस्सा लिया। सत्र के दौरान विद्यार्थियों को नौकरी या उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए चयन के दौरान होने वाले ग्रुप डिस्कशन के लिए तैयारी के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई, तथा बेहतर प्रदर्शन के टिप्स दिये गए। यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेशन सेल के समन्वयक प्रो. वी. के चन्दोला ने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने आत्मविश्वास में वृद्धि तथा सम्प्रेषण कौशल को बेहतर करने के लिए लगातार मेहनत करते रहें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थी के तौर पर बिताया गया समय अत्यंत महत्वपूर्ण होता है तथा इस दौरान वे खुद को  भविष्य की चुनौतियों व अवसरों के लिए तैयार करते हैं। ऐसे में उन्हें चाहिए कि वे अपने व्यक्तित्व व कौशल को निखारने पर ध्यान केन्द्रित करें। संस्थान के काउंसिलिंग एवं कम्युनिकेशन क्लब द्वारा शताब्दी कृषि भवन में आयोजित इस मॉक ग्रुप डिस्कशन में विद्यार्थियों को चार टीमों में विभाजित कर कुछ विषयों पर चर्चा करने को कहा गया। विश्वविद्यालय के सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी चन्द्रशेखर ग्वाड़ी ने विद्यार्थियों को बताया कि ग्रुप डिस्कशन के चरण में उन्हें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। विद्यार्थियों ने खाद्य सुरक्षा, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत का 2025 तक $5 ट्रिलियन इकॉनमी बनना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे। आयोजन छात्र स्वयंसेवकों हनी मिश्रा, ओम शुक्ला, श्रुति, सृष्टि एवं तिशा की सक्रिय भूमिका रही।

Back to top button