पॉलीटेक्निक चौराहे पर बस की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत
पॉलीटेक्निक चौराहे पर बस की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत
उप्र बस्ती जिला में फोरलेन पर पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पॉलीटेक्निक चौराहे पर परिवहन निगम की बस (जनरथ) की चपेट में आकर बाइक सवार गर्भवती महिला की मौत हो गई। बाइक चला रही उसका पति घायल हो गया। हादसे के बाद बस लेकर चालक मौके से भाग निकला। हड़िया चौकी पुलिस ने पीछाकर परसा जाफर के पास बस को कब्जे में ले लिया।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के धमौरा गांव के निवासी पिन्टू की पत्नी अंजनी (20) पांच माह की गर्भवती थीं। रविवार को पिंटू पत्नी अंजनी को बाइक पर बैठाकर शहर के एक डाक्टर के पास जांच के लिए ले गए थे। रविवार दोपहर जांच-इलाज कराने के बाद दोनों वापस घर लौट रहे थे। फोरलेन पर पॉलीटेक्निक के पास लखनऊ से गोरखपुर की तरफ जा रही परिवहन निगम की बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इसी बीच बेकाबू बस का पिछला पहिया अंजनी के सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनके पति पिन्टू घायल हो गया। हादसे के बाद बस लेकर चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने फोरलेन पर परसाजाफर के पास से बस को कब्जे में ले लिया। मृतका के पति पिन्टू ने थाने पर तहरीर दे दी है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।