अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैठक में फार्मासिस्टों की समस्याओं चर्चा
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैठक में फार्मासिस्टों की समस्याओं चर्चा
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैठक में फार्मासिस्टों की समस्याओं चर्चा
उप्र बस्ती जिले में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में हुई। बैठक में फार्मासिस्टों की समस्याओं पर विचार के साथ ही संगठन के विस्तार का निर्णय लिया गया। सर्व सम्मति से गिरजेश सेन को जिला उपाध्यक्ष और अंजली मिश्रा को एसोसिएशन के महिला विंग का जिला अध्यक्ष नामित किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पीपीआर एक्ट 2015 को लागू कराने, फार्मासिस्टों की नियुक्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में एसोसिएशन का प्रयास लगातार जारी है। प्रदेश सचिव विजय पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चल रही चुनाव प्रक्रिया में फार्मासिस्ट सहयोग करें और अपने स्तर से अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रत्याशियों के पक्ष में वातावरण बनाएं, जिससे फार्मासिस्टों की मांगों को पूरा कराया जा सके। इस मौके पर सेराज अहमद, अजय चौधरी, सिद्धार्थ सिंह, फारूक अब्दुल्ला, अभिषेक उपाध्याय, पवन कुमार, बृजेन्द्र कुमार, सत्यम , विक्रम शर्मा, अखिलेश गुप्ता, अविनाश कुमार, अवनीश के साथ ही अन्य पदाधिकारी एवं फार्मासिस्ट शामिल रहे।