एपीएन और केडीसी का चुनाव स्थागित विरोध मेे छात्र नेताओ का धरना जारी
एपीएन और केडीसी का चुनाव स्थागित विरोध मेे छात्र नेताओ का धरना जारी
उप्र बस्ती छात्रसंघ चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को शिवहर्ष किसान स्नाकोत्तर महाविद्यालय और एपीएन में नामांकन पत्र वितरित किया गया। शुकवार को नामांकन पत्रों की जांच होती और 20 नवंबर को मतदान होता। लेकिन शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार की रात में चुनाव स्थागित कर दिया । कहा कि यह चुनाव निकाय चुनाव के बाद कराये जायेगें। एपीएन पीजी कालेज और शिवहर्ष किसान पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए। नारेबाजी करते हुए देर रात जिलाधिकारी आवास पहुंचे और गेट पर बैठकर धरना देने लगे। जैसे ही यह बात पता चली कि डीएम आवास के बाहर छात्र धरना देने बैठे हैं तो बड़ी तादाद में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी कोशिश किया कि छात्रों को मना लें, पर वह चुनाव कराने की मांग पर अड़े हैं।