हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के टाप-10 छात्र/छात्राओं को बांदा की डीएम ने किया सम्मानित
![](https://roamingexpress.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230427-WA0102-780x470.jpg)
बांदा के जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इण्टरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा में जिला स्तर पर टाॅप-10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने मेधावी छात्र/छात्राओं और उनके अभिभावकों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंनेे जो यह सफलता प्राप्त की है, वह जिन्दगी भर उनके माता-पिता को गरिमा का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने छात्र/छात्राओं से कहा कि उनकी मेहनत, योग्यता और समझदारी में कोई कमी नही है, अब यह सही समय है जब वह आगे बढने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़संकल्प के साथ अध्ययन करें । उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
उन्होंने कहा कि वह अपने माता-पिता और गुरूओं को उच्च शिखर पर पहुंचने के बाद भी सदैव याद रखते हुए उनका सम्मान करें। मेधावी छात्र/छात्रायें अपना कुछ समय निकालकर गरीब बच्चों, जो शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनकी मदद अवश्य करें। दिमाग और शारीरिक संतुलन बनाये रखने केे लिए अपने स्वास्थ्य को ठीक रखें। शिक्षा के साथ अपने खान-पान और खेल-कूद के लिए भी समय निकालें।
जिलाधिकारी ने कहा कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की छात्र/छात्राओं ने उच्च श्रेणी के अंक प्राप्त कर जनपद में नाम रोशन किया है। इन छात्र/छात्राओं से अन्य बच्चों को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने की सीख मिलेगी। यह छात्र/छात्रायें आगे चलकर मेडिकल, इंजीनरिंग, प्रोफेसर/शिक्षक, खेल-कूद, संगीत और अपनी रूचि के अनुसार उच्च शिक्षा लेकर अपना और अपने अभिभावकों एवं जनपद का नाम रोशन करेगें। उन्होंने छात्र/छात्राओं को कहा कि वह अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारें। लक्ष्य प्राप्ति करने हेतु निरन्तर प्रयास करें।
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने जनपद में इण्टर मीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करनेे पर अनुराधा गुप्ता, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर कृष्ण विवेक, सौरभ सिंह, नंदनी गुप्ता और तृृतीय स्थान प्राप्त करने पर रूचि सिंह को सम्मानित किया। इसके साथ ही इण्टर मीडिएट की परीक्षा में टाॅप-10 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले अन्य छात्र/छात्राओं को भी सम्मानित किया।
हाई स्कूल परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अंतरा गुप्ता औरआंचल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रदुम्न कुमार, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर राज चक्रवर्ती, कमलेश कुमार और अनुष्का गुप्ता को सम्मानित किया। इसके साथ ही हाई स्कूल की परीक्षा में टाॅप-10 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले अन्य छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया।