लखीमपुर खीरी का एयर स्ट्रिप अब एयरपोर्ट बनेगा : योगी आदित्यनाथ
लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज लखीमपुर के जीआईसी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। नगरपालिका परिषद लखीमपुर, गोला, मोहम्मदी, पलिया व आठ नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य का चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। सीएम ने कहा कि 2022 में सभी आठ विधान सभा सीटों पर बीजेपी का एमएलए बना कर जिले के वोटरों ने डबल इंजन की सरकार बनाई। जिले बहुमुखी विकास हो रहा है। मेडिकल कालेज बन रहा है।फोरलेन सड़को का जाल बिछा दिया गया है। पलिया की हवाई पट्टी को शीघ्र ही हवाई अड्डा बनाया जाएगा। कार्ययोजना प्रगति पर है। टूरिज्म पर कई प्रोजेक्ट चल रहे है। गोला में गोला गोकरण नाथ धाम कॉरिडोर प्रगति पर है। अब जिले में रेस्टारेंट, होटल, गेस्टहाउस की भरमार होगी। बोले काशी में कॉरिडोर, नीमसार तीर्थ सीतापुर में निर्माण कार्य चल रहा है। अयोध्या में जल्दी भव्य राम मंदिर बनेगा। बीजेपी सुरक्षा / अनुशासन का प्रतीक है। होली दीवाली में अब निःशुल्क एलपीजी सिलिंडर दिया जाएगा।
विकास के लिए धन का अभाव नही होगा
सीएम ने कहा कि लखीमपुर से पुष्पा सिंह, गोला से विजय शुक्ला रिंकू, मोहम्मदी से संदीप मेहरोत्रा, पलिया से केबी गुप्ता सहित सभी नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के बीजेपी प्रत्याशियों व सभी 12 निकायों में बीजेपी के सदस्य पद के प्रत्याशियों के समर्थन में कमल के फूल पर मोहर लगाने का अनुरोध करने आया हूँ। कहा ट्रिपल इंजन की सरकार बना दो।जिता
दें गली सड़क बिजली सब व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग करें। पैसा कम नही पड़ेगा।
गोला के पूर्व विधायक स्व अरविंद गिरी को याद किया
सीएम ने गोला छोटी काशी का नाम लेते हुए गोला के विधायक अमन गिरी के पिता पूर्व विधायक स्व अरविंद गिरी को याद किया। कहा गोला शिव मंदिर कॉरिडोर उनका सपना था। यह पूर्ण हो रहा है। चुनावी सभा खत्म होते ही आयी आंधी गिरे पंडाल सीएम जनसभा समाप्त कर हेलीकाप्टर पर बैठ भी नही पाए थे कि तेज आंधी आ गयी। पंडाल गिर गए। जान बचा कर हजारों लोग भागे। सुखद रहा कि कोई अनहोनी नही हुई। मंत्री आशीष पटेल, मंत्री जितिन प्रसाद, प्रदेश बीजेपी महामंत्री अनूप गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, खीरी के सभी आठ विधायक, ज्ञान1 बाजपेयी, पुष्पा सिंह, रामजी मौर्य, श्यामू पांडे, अरविंद गुप्ता आदि जनसभा में उपस्थित रहे।