बस्ती जिले में विकास कार्य लंबित रहने पर नौ बीडीओ को कारण बताओं नोटिस

बस्ती जिले में विकास कार्य लंबित रहने पर नौ बीडीओ को कारण बताओं नोटिस

उप्र बस्ती जिला में विकास खंड क्षेत्र में मनरेगा परियोजनाओं के कार्यो में पर्यवेक्षण में लापरवाही हो रही है। जिले के 14 ब्लॉकों में 19539 मनरेगा के काम अभी पूरा नही हुआ है। ज्यादातर कार्य एक वर्ष पहले के हैं। इन कामों को पूरा करने के लिए राज्य व जिले के अधिकारी लगातार पर्यवेक्षण कर पूरा कराने का निर्देश दे रहे हैं। लेकिन कार्य पूरा नही हो पा रहा है। जिसको लेकर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने जिले के नौ खंड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।जिसमे कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा/ बीडीओ परसुरामपुर राजमंगल चौधरी, बीडीओ हर्रैया आलोकदत्त उपाध्याय, बीडीओ बहादुरपुर, बीडीओ बनकटी धनेश यादव, बीडीओ सांऊघाट योगेन्द्र नाथ त्रिपाठी, बीडीओ रुधौली केदारनाथ कुशवाहा, बीडीओ सदर रामदुलार, बीडीओ बस्ती सदर रमेशदत्त मिश्र, बीडीओ कुदरहा, बीडीओ दुबौलिया सुरेन्द्र प्रताप सिंह को दिए कारण बताओ नोटिस में तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। सीडीओ ने बताया कि लगातार पर्यवेक्षण व निर्देश के बावजूद राज्य स्तर पर की गयी समीक्षा में वित्तीय वर्ष 2021-22 तक बस्ती जनपद में 19539 कार्य अपूर्ण हैं। इस पर आयुक्त ग्राम्य विकास ने कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यक्रम अधिकारियों स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही डीएम बस्ती प्रियंका निरंजन ने पिछले पांच वर्ष में अपूर्ण कार्यों की समीक्षा की और स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया है।

Back to top button