बस्ती में सुबह टहल रहे तीन बुजुर्ग बस की चपेट में आने से दो की मौत
बस्ती में सुबह टहल रहे तीन बुजुर्ग बस की चपेट में आने से दो की मौत
उप्र बस्ती जिले के मुंडेरवा कस्बे में बृहस्पतिवार को सुबह टहलने निकले तीन बुजुर्गों को रोडवेज बस ने कुचल दिया। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो की मौत हो गई। मुंडेरवा कस्बा निवासी राजेंद्र चौधरी (72), बाबूराम भट्ट (70) और रामचंद्र गुप्त (55) रोजाना की तरह गुरुवार की भोर में मुंडेरवा कस्बे से कांटे मार्ग पर टहलने निकले थे। उमरी अहरा गांव से थोड़ी दूर मस्जिद के पास बस्ती की ओर से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। आसपास के लोग दौड़े लेकिन चालक ने गति बढ़ा दी और वह बस लेकर संतकबीरनगर की तरफ भाग निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुंडेरवा पुलिस ने तीनों घायलों को तत्काल कैली हॉस्पिटल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने राजेंद्र चौधरी को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल बाबूराम भट्ट को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में सहजनवां के पास उनकी भी मौत हो गई। तीसरे घायल रामचन्द्र गुप्त को इलाज के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। रामचंद्र गुप्त ने बताया कि रोडवेज की बस ने पीछे से ठोकर मार दी। राजेंद्र चौधरी और बाबूराम भट्ट क्षेत्र के किठउरी गांव के मूल निवासी थे।