अकबरपुर नगर पालिका से बसपा प्रत्याशी सुरेश वर्मा को मतदान केन्द्र परिसर में घुसने से रोका गया
अम्बेडकरनगर- अकबरपुर नगर पालिका से बसपा प्रत्याशी सुरेश वर्मा को मतदान केन्द्र परिसर में घुसने से रोका गया,,,एडीएम ने बसपा प्रत्याशी सुरेश वर्मा को लौटाया,, एडीएम सदानन्द गुप्ता का सुरेश वर्मा को हड़काते हुए वीडियो आया सामने,,,एडीएम ने कहा वापस जाओ नही तो दूसरा तरीका अपनाना पड़ेगा और उठा लेंगे। अम्बेडकरनगरजिले में 9 बजे तक 11.32 प्रतिशत हुआ मतदान,, 3 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतो में हो रहा मतदान।