दुष्कर्म के फरार आरोपी के घर की हुई कुर्की
दुष्कर्म के फरार आरोपी के घर की हुई कुर्की
उप्र बस्ती जिले के नगर बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भौंसिंहपुर निवासी दुष्कर्म के फरार आरोपी के घर बुधवार को कुर्की की कार्रवाई की गई। न्यायालय के आदेश पर नगर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने भारी पुलिस बल के साथ आरोपी नूरूल हसन के घर जाकर ढोल बजवाकर और लाउडस्पीकर पर न्यायालय के आदेश से लोगों को अवगत कराया। जिसके बाद कुर्की की कार्यवाही की गई। इस दौरान घर में रखी बाल्टी, बर्तन, बाक्स, लालटेन, आटा, चावल, दीवाल घडी, चारपाई, सीलिंग फैन, साईकिल, रूम हीटर, सिलेंडर, गैस चूल्हा, आटा, ड्रम समेत घर का अन्य सारा सामान जब्त कर लिया।