आनन्दविहार टर्मिनल- बरौनी के बीच 28 मई से 30 जून तक चलेगी विशेष गाड़ी
वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए *गाड़ी संख्या* 05231/05232 बरौनी- आनन्दविहार टर्मिनल- बरौनी ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचलन 28 मई,2023 से 29 जून,2023 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को बरौनी से 29 मई,2023 से 30 जून ,2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को आनन्दविहार टर्मिनल से दस फेरों के लिए चलाई जाएगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05231 बरौनी -आनन्दविहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 मई से 29 जून,2023 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को बरौनी से 16:00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 17:00 बजे,मुज़फ़्फ़रपुर से 18:00 बजे,हाजीपुर से 19:05 बजे,छपरा से 20:45 बजे,गोरखपुर से 23:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बस्ती से 00:27 बजे,गोण्डा से 01:27 बजे,सीतापुर से 03:35 बजे,मुरादाबाद से 10:05 बजे,गाजियाबाद से 12:10 बजे छूटकर 13:30 बजे आनन्दविहार टर्मिनल पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में *गाड़ी संख्या* 05232 आनन्दविहार टर्मिनल-बरौनी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 29 मई से 30 जून,2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को आनन्दविहार टर्मिनल से 16:15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 17:35 बजे,मुरादाबाद से 20:05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीतापुर से 03:00 बजे,गोण्डा से 05:02 बजे, बस्ती से 06:52 बजे,गोरखपुर से 8:40 बजे,छपरा से 11:05 बजे,हाजीपुर से 12:30 बजे,मुज़फ़्फ़रपुर से 13:25 बजे,समस्तीपुर से 14:30 बजे प्रस्थान कर 15:50 बजे बरौनी पहुँचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में एसoएलoआरoडीo के 02,साधरण द्वितीय क्षेणी के 08,शयनयान क्षेणी के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय क्षेणी के 05 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।