भानपुर एसडीएम ने सिद्धार्थ मल्टी स्पेशिलियटी हास्पिटल मारा छापा
भानपुर एसडीएम ने सिद्धार्थ मल्टी स्पेशिलियटी हास्पिटल मारा छापा
उप्र बस्ती जिले में भानपुर उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार तिवारी ने भानपुर कस्बे में संचालित सिद्धार्थ मल्टी स्पेशिलियटी हास्पिटल पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान अस्पताल पर न कोई चिकित्सक या न पैरा मेडिकल स्टाफ मिला। ओटी, ओपीडी व जनरल वार्ड को किया गया सील। कमियां पाए जाने पर सर्जिकल वार्ड को छोड़कर अन्य को सील कर दिया गया। जिसकी शिकायत कुछ लोगों की ओर अस्पताल में अनियमितता को लेकर किया था। एसडीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर के चिकित्साधीक्षक डा. सचिन कुमार चौधरी, राजस्य एवं पुलिस बल के साथ बुधवार की शाम को अस्पताल पर पहुंचे। मौके पर पांच रोगी भर्ती थे, जिनका आपरेशन हुआ था। टीम ने आपरेशन थियेटर, आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, जनरल वार्ड को सील कर दिया। रोगियों को अन्य अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था न होने के कारण सर्जिकल वार्ड को सील नहीं किया गया
एसडीएम ने बताया कि यह अस्पताल अनाधिकृत रूप से चलता पाया गया। मौके पर कोई चिकित्सक या अधिकृत पैरा मेडिकल स्टाफ भी मौजूद नहीं था। अस्पताल संचालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी