हापुड़-गाजियाबाद रेल खण्ड पर समपार निर्माण से दिल्ली से चलने वाली 6 ट्रेन 28 मई को निरस्त रहेंगी

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के हापुड़-गाजियाबाद रेल खण्ड पर समपार संख्या-74/सी पर सीमित ऊँचाई का सब-वे के निर्माण हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं पुनर्निधारण किया जायेगा ।
*निरस्तीकरण*-
– लखनऊ जं0 से 28 मई,2023 को चलने वाली 12583 लखनऊ जं0-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 28 मई,2023 को चलने वाली 12584 आनन्द विहार टर्मिनस-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– काठगोदाम से 28 मई,2023 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– दिल्ली से 28 मई,2023 को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– रामनगर से 28 मई,2023 को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
– मुरादाबाद से 28 मई,2023 को चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

*मार्ग परिवर्तन*-
– नई दिल्ली से 28 मई,2023 को चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-टपरी-मुरादाबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
– डिब्रूगढ़ से 26 मई,2023 को चलने वाली 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-टपरी-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
– न्यू जलपाई गुड़ी से 27 मई,2023 को चलने वाली 12523 न्यू जलपाई गुड़ी़-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-टपरी-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी ।
*पुनर्निर्धारण*-
– अमृतसर से 28 मई,2023 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 320 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– नई दिल्ली से 28 मई,2023 को चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस नई दिल्ली से 270 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– दिल्ली से 28 मई,2023 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस दिल्ली से 140 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 28 मई,2023 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 140 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– नई दिल्ली से 28 मई,2023 को चलने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– डिब्रूगढ़ से 26 मई,2023 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

Back to top button