प्रेमिका के साथ नहर में कूदने वाले प्रेमी युगल की तलाश जारी,प्रेमिका बचाई गई
प्रेमिका के साथ नहर में कूदने वाले प्रेमी युगल की तलाश जारी,प्रेमिका बचाई गई
फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद नहर में गुरुवार शाम को कन्नौज निवासी एक प्रेमी युगल ने परिवारीजनो के डर से एक साथ आत्महत्या करने के इरादे से छलांग लगाई गई थी। गोताखोरों ने प्रयास कर देर शाम युवती को सकुशल बाहर निकाल लिया गया जबकि उसका प्रेमी युवक नहर की भंवर में फंसकर आगे वह गया। पुलिस और गोताखोर टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। वही युवती को कन्नौज पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
शिकोहाबाद की भूडा नहर पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ लोगों ने एक प्रेमी जोड़े को नहर में छलांग लगाते हुए देखा। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी हरेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंच गए इसी दौरान एक गोताखोर ने नहर में छलांग लगाकर युवती को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। किन्तु नहर के तेज बहाव में बहता चला गया। गोताखोर युवक को नहीं पकड़ सके।
थाना प्रभारी हरिवेन्द्र मिश्रा ने शुक्रवार को जानकारी दी है नहर में पानी अधिक होने के कारण युवक को तलाश करने में कठिनाई हो रही है प्रयास जारी है। युवती ने पुलिस को बताया है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका कन्नौज जनपद के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं। युवक इमरान के साथ उसके प्रेम संबंध है। दूसरे समुदाय का होने के कारण परिवारी जन उसके विरोध में हैं। इसलिए हम लोग बुधवार को भागकर शिकोहाबाद एक होटल में आकर ठहर गये थे। किंतु परिवारजनों और पुलिस द्वारा धर्मांतरण की कार्रवाई किए जाने के डर से परेशान थे दोनों लोगों ने एक साथ अपना जीवन समाप्त करने का निर्णय लेकर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नहर में छलांग लगाई थी। स्थानीय पुलिस की सूचना पर थाना इंदरगढ़ पुलिस और युवती के परिजन शिकोहाबाद थाना पहुंच गए जिनकी सुपुर्दगी में युवती को दे दिया गया है।
क्योंकि युवती के परिजनों द्वारा थाना इंदरगढ़ मे इमरान के खिलाफ युवती बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट कराई गई थी।