जमीनी विवाद की जांच करने गये उपनिरीक्षक ने गर्भवती महिला को दिया धक्का 4 माह के गर्भस्थ शिशु की मौत 

जमीनी विवाद की जांच करने गये उपनिरीक्षक ने गर्भवती महिला को दिया धक्का 4 माह के गर्भस्थ शिशु की मौत

गोण्डा।जमीनी विवाद में मौके पर जांच करने पहुंचे उपनिरीक्षक ने गर्भवती महिला को धक्का देकर गिरा दिया आनन-फानन मे परिजन अवध हॉस्पिटल गोंडा ले गए जहां चिकित्सको ने बताया चोट लगने के कारण  4 माह गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी। पीडिता ने उपनिरीक्षक के विरुद्ध थाने मे तहरीर दी है।

बताते चले के छपिया थाना क्षेत्र के ईटेला बुजुर्ग गांव मे सोमवार को रास्ते के विवाद को लेकर  एक महिला को उसके विपक्षी मुकेश व पुजारी गाली गलौज देते हुए धक्का देकर गिरा दिया महिला चार माह के गर्भ से थी।महिला रूबीना खातून पत्नी निसार अहमद ने इसकी सूचना तत्काल छपिया पुलिस को दी घटना की सूचना पर एक उपनिरीक्षक तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे उन्होने पीड़ित महिला से ही बात-चीत के दौरान उसको धक्का दे दिया जिससे उसके पेट मे दर्द होने लगा परिजन  आनन-फानन में परिजन अवध हॉस्पिटल गोंडा ले गए जहां चिकित्सक ने बताया चोट लगने के कारण उसका 4 माह के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी। महिला ने घटना की जांच करने गए थाने के एक उप निरीक्षक के ऊपर धक्का देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना इस दौरान विपक्षी गण लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पीड़िता ने छपिया पुलिस को तहरीर देकर विपक्षियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक छपिया शतानंद पांडेय  ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button