राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में विजेता बनी बस्ती की टीम
राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में विजेता बनी बस्ती की टीम
उप्र बस्ती स्टेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित यूपी स्टेट इंटर स्कूल चैंपियनशिप 2023 में बस्ती की टीम ने खो-खो अंडर-14 बालिका वर्ग में प्रदेश स्तर पर विजेता बनकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रदेश स्तर पर जीतने के बाद यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए स्थान पक्का कर लिया है।कम्पोजिट विद्यालय निपनिया के शिक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि स्टेयर फाउंडेशन संस्था जो कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निकालकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का काम करती है। इसी संस्था के द्वारा यह आयोजन आगरा में किया गया। बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। प्रदेश स्तर पर जीत सुनिश्चित करने के बाद अगले चरण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चयनित हो गई है। यहां एक प्रदेश का मुकाबला दूसरे प्रदेश से होना है। जिसमें उप्र का प्रतिनिधित्व बस्ती करेगा। विजेता टीम में आठ खिलाड़ी कम्पोजिट विद्यालय निपनिया तथा दो खिलाड़ी पीएस स्पोर्ट गोटवा के थे। कुल 65 खिलाड़ियों को समर कैंप में खो-खो खेल की प्रैक्टिस तथा योगा सत्र में प्रतिभाग कराया गया था। खो-खो खेल की प्रैक्टिस बहराइच स्टेडियम के मुख्य प्रशिक्षक गजेंद्र सैनी और योग सत्र का संचालन वन्दना वर्मा और पवन वर्मा ने किया। समर कैंप के आयोजन संबंधी सहयोग खो-खो एसोसिएशन बस्ती के सचिव राम सिंह ने किया। बच्चों के भोजन और रहने की व्यवस्था में प्रभारी प्रधानाध्यापक रामतौल शर्मा, जयराम वर्मा, जगदीश प्रसाद, कृष्णदेव तिवारी, प्रेम कुमार, नीलम ओझा व बीईओ हर्रैया बड़कऊ वर्मा व समस्त एआरपी द्वारा किया गया। बीईओ, एआरपी गिरजेश बहादुर सिंह, संदीप सिंह, उमेश सिंह, सुनील बौद्ध, डॉ. योगेश सिंह, गुलाम अशरफ अंसारी, अर्जुन, चिन्मय आदि ने खुशी जताई।