यूपी मुख्यमंत्री ने दिया झांसी को 328 करोड के विकास कार्यों की सौगात

102 विकास परियोजनाओं का बटन दबाकर किया लोकार्पण और शिलान्यास


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को झांसी मे रानी लक्ष्मी बाई व्यायाम मंदिर कॉलेज के मैदान में प्रबुद्धजन वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित किया और करोड़ों रुपये लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने झांसी के प्रबुद्धजनों- उद्योगपतियों, व्यापारियों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों और युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुंदेलखंड में विकास की अपार सम्भावनाएं हैं, जिन्हें प्रदेश सरकार ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा और प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए झांसी के मतदाताओं ने आशीर्वाद स्वरुप अपना सहयोग हमें प्रदान किया है। मुख्यमंत्री ने 328 करोड़ रुपए की 102 विकास कार्य परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुये सभी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद और झांसी वासियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि झांसी प्राकृतिक संसाधन एवं सौंदर्य से परिपूर्ण है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के पश्चात झांसी में विकास के नए पंख लग गए हैं। बुंदेलखंड में भूमिगत जल के पर्याप्त श्रोत उपलब्ध हैं। बुंदेलखंड में पीने के पानी की समस्या के निवारण हेतु शीघ्र ही प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी, जिससे यहां के लोग निरोगी होकर अपने आर्थिक विकास में वृद्धि कर सकें।
उन्होने कहा कि बुंदेलखंड में माफिया और गुंडों का राज पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए प्रत्येक माफिया के विरुद्ध प्राथमिकता के साथ कार्यवाही की जा रही है, यदि कोई माफिया किसी गरीब की जमीन पर कब्जा करेगा तो उससे सूद सहित वसूली की जाएगी । और इस वसूली की धनराशि का सदुपयोग यहां के विकास में किया जाएगा।
उन्होने अपने संबोधन में कहा कि झांसी के लोगों ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारा बुंदेलखंड अनेक संभावनाओं से परिपूर्ण है, इन संभावनाओं को हमारे जनप्रतिनिधिगण शासन-प्रशासन के सहयोग से आगे बढ़ाते हुए यहां के विकास में निरंतर वृद्धि लाने का कार्य कर रहे हैं। बुंदेलखंड की झांसी से ‘‘सेफ सिटी’’ के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। हमारा उद्देश्य लोगों को सुरक्षा का माहौल प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति का आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक विकास करना है।
उन्होने प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर्यटन विकास की असीम संभावनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर काफीटेबल बुक का विमोचन किया, जिसमें क्षेत्र में पर्यटन और सांस्कृतिक विकास की योजना के उद्देश्य निहित है। जिससे क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे, इसके साथ पिछली सरकारों पर तीखे व्यंग्य के साथ बुंदेलखंड की जनता से भविष्य में भी पुनः भाजपा की सरकार बनाने का आव्हान किया।
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर तीखा व्यंग करते हुए कहा कि पिछली सरकारों की बदनियति, भ्रष्ट नीति के चलते बुंदेलखंड की बदहाल स्थिति रही थी परंतु हमारी सरकार ऐसे नहीं रहने देगी, बुंदेलखंड को लगातार विकास की ओर आगे बढ़ा रही है।बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सहित डिफेंस कॉरिडोर जैसी अनेक योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं के द्वारा जनता को स्वाबलंबी बनाए जाने के चलते बुंदेलखंड की तरक्की हो रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले ‘‘ग्लोबल समिट’’ में उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए बड़े निवेशकों को भेजना चाहते हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश निवेश का अच्छा गंतव्य बना है। ‘‘ईज ऑफ डूइंग’’ बिजनेस के चलते दुनिया का हर निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है, क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेंस, भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टोलरेंस की जो नीति अपनाई गई है, 2017 से पहले प्रदेश व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराधी संगठित अपराध करते थे जिसके कारण निवेशक आने से डरते थे। लेकिन आज अपराधी प्रदेश से पलायन कर रहे हैं और जो व्यापारी पलायन कर गए थे, वे वापस आकर उत्तर प्रदेश में व्यापार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश अनंत अपार संभावनाओं का प्रदेश है। हमारे पास दुनिया का सबसे जुझारू, प्रतिभाशाली व ऊर्जावान युवा है। प्रदेश सरकार युवाओं को मौका दे रही है, जिससे प्रदेश के विकास को गति मिली है। आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, यह उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर देश के सामने प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है, स्थानीय निकाय एवं पंचायतराज व्यवस्था में जब समान विचारधाराओं के लोग होते हैं तो विकास तेजी के साथ कई गुणा आगे बढ़ता है।
उत्तर प्रदेश में देश ही नहीं विदेशों से निवेशक आएं, इससे उनकी पूंजी भी सुरक्षित रहेगी और हमारी नीतियों को लाभ भी मिलेगा। इतना ही नहीं प्रदेश के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो नीति बनाई हैं उससे प्रदेश में उद्योग, व्यापार का माहौल बना है। उन्होंने उत्तर प्रदेश व खासकर बुंदेलखंड के उन निवेशकों का आह्वान किया जिन्होंने कहीं और निवेश कर रखा है। उन्होंने कहा कि वे उत्तर प्रदेश में आएं और यहां निवेश करें, उन्हें जहां सुरक्षा का माहौल मिलेगा, वहीं उनकी पूंजी भी सुरक्षित रहेगी।
उन्होंने कहा कि देश की सबसे अच्छी औद्योगिक, स्टार्टअप, टैक्सटाइल, सोलर एनर्जी समेत 25 सेक्टर की नीतियों पर प्रदेश सरकार काम कर रही है यदि कोई शिक्षण संस्थान, चिकित्सालय, बारातघर, कन्वेंशन सेंटर व छोटे उद्यम लगाता है तो वह भी हमारे लिए निवेश है।
उन्होंने प्रबुद्धजनों का आह्वान किया कि जिस तरह उन्होंने पूर्व में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को अपना सहयोग दिया है उसी तरह वह अपना सहयोग आगे भी देते रहें ताकि बेहतर माहौल बना रहे।
प्रबुद्धजन सम्मेलन के दौरान राज्यमंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बुंदेलखंड का चहुमुखी विकास मुख्यमंत्री जी के सत्ता में आने के पश्चात प्रारंभ हुआ है। हमारी सरकार बनने के उपरांत सर्वप्रथम मुख्यमंत्री जी द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य किया गया, जिससे हमारे प्रदेश में व्याप्त माफिया राज पर पूर्ण रूप से अंकुश लग सके। मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे एवं डिफेंस कॉरिडोर जैसी बहुमूल्य सौगातें प्रदान की है। डिफेंस कॉरिडोर में सेना में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को बनाने का कार्य किया जाएगा जो हमारे लिए अत्यधिक गौरव की बात है। इसी प्रकार बुंदेलखंड तकनीकी सेंटर की स्थापना के पश्चात यहां के युवाओं को उत्कृष्ट तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा, जिससे यहां के युवाओं को कौशल के साथ-साथ आजीविका विकसित करने के भी अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
इस दौरान सांसद झांसी- ललितपुर अनुराग शर्मा,सदर विधायक रवि शर्मा, झांसी मेयर राम तीर्थ सिंघल, विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button