एसईएसआई बनाएगा छात्रों को ग्रीन एंबेसडर, शुरू किए दो ऑनलाइन कोर्सेज

एसईएसआई बनाएगा छात्रों को ग्रीन एंबेसडर, शुरू किए दो ऑनलाइन कोर्सेज

ग्रेटर नोएडा:- सोलर एनर्जी सोसायटी ऑफ इंडिया (एसईएसआई) द्वारा दो ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स – जूनियर ग्रीन एंबेसडर सर्टिफिकेशन और सीनियर ग्रीन एंबेसडर सर्टिफिकेशन को शुरू किए है। एसईएसआई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए असेसमेंट (मूल्यांकन) और सर्टिफिकेशन (प्रमाणन) का मंच प्रदान करता है। इन दो कोर्सेज का उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए सर्टिफाइड करना है। बता दें कि सोलर एनर्जी सोसायटी ऑफ इंडिया देश की सबसे पुरानी संगठन है, और 1978 से सौर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत है। उस जमाने से अब तक देश का सर्वोत्तम टैलेंट (उस वक्त की आईआईटी और एनआईटी से लेकर आज के एसईसीआई और इरेडा) इसमें शामिल है।

जूनियर ग्रीन एंबेसडर सर्टिफिकेशन में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी, जिनकी उम्र 14 से 19 साल के है और जिन्हें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की बुनियादी जानकारी है, वो हिस्सा ले सकते है। वहीं, सीनियर ग्रीन एंबेसडर सर्टिफिकेशन में 20 वर्ष और उससे अधिक आयु के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के डिप्लोमा और स्नातक छात्रों के साथ-साथ शिक्षाविदों और किसी भी उम्र के कामकाजी पेशेवर हिस्सा ले सकते है।

दस घंटे के इस कोर्स में ऑनलाइन पोर्टल www.sesi.in के जरिये छात्रों को वीडियो, टेक्स्ट, रेफरल लिंक और अध्याय-वार टेस्‍ट सहित कई प्रयासों की अनुमति के साथ व्यापक स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद असेसमेंट किया जाएगा, जिसमें सफल हुए विद्यार्थियों को एसईएसआई से “ग्रीन एंबेसडर” के रूप में सर्टिफाइड किया जाएगा और उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

एसईएसआई के अध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक ने कहा कि आज के छात्रों को नवीकरणीय ऊर्जा का अध्ययन करने की आवश्यकता है। इस क्षेत्र में कुशल होने से करियर बनाने में मदद मिलेगी। रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर खुलेंगे। शैक्षिक संस्थानों के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग छात्रों के लिए व्यावहारिक और इंटरैक्टिव सीखने के अनुभव प्रदान कर सकता है, उन्हें भविष्य की संभावनाओं के लिए तैयार कर सकता है।

Back to top button