एसबीआई ने कैंप लगाकर बाटें 10 करोड़ का ऋण
एसबीआई ने कैंप लगाकर बाटें 10 करोड़ का ऋण
उप्र बस्ती जिले में एसबीआई कर्मियों ने रविवार को जिले के सात शाखाओं पर शिविर लगाकर बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दिया। शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड और स्वयं सहायता समूह को 10 करोड़ से अधिक का ऋण वितरित किया।
हर्रैया ब्लाक सभागार में आयोजित शिविर में एसबीआई के पांच शाखाएं हर्रैया, भदावल, केशवापुर, नगर बाजार व कप्तानगंज ने स्वयं सहायता समूह एवं केसीसी लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया। शिविर की अध्यक्षता डीसी एनआरएलएम राम दुलार ने किया। मुख्य अतिथि एसबीआई उप महाप्रबंधक निवास तुला, क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष उप्पल ने योजनाओं की जानकारी दी। स्टेट बैंक नगर बाजार शाखा में क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक (साख) संजय कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में कैंप लगाकर ऋण वितरित किया गया। सहायक विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, श्रीकांत तिवारी आदि शिविर में मौजूद रहे। एसबीआई वाल्टरगंज और भानपुर बाबू शाखा में भी शिविर लगाया गया। वाल्टरगंज शाखा में 140 स्वयं सहायता समूहों को आठ करोड़ चालीस लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। श्रीकांत तिवारी ने ग्राहकों को योजनाओं के बारे में जागरुक किया। भानपुर बाबू शाखा में 16 किसानों को केसीसी पर 32 लाख 40 हजार का ऋण स्वीकृत किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक (साख) संजय कुमार उपाध्याय रहे। उन्होंने बताया कि बैंकिंग योजनाओं को सरल बनाया गया है ताकि ग्राहकों को आसानी से इसका लाभ मिल सके। ऋण के जरिए महिलाएं खुद को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं।